NEXT 26 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के निकट सातलेरा में एनएच 11 पर अभी- अभी एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक परिवार दिल्ली से बीकानेर जा रहा था। उनकी कार सातलेरा के पास हाइवे टर्निंग पॉइंट पर एक गाय से टकरा गई। जिसके कारण गाय की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी डैमेज हो गई। गाड़ी में सवार इमरान पुत्र मनवर निवासी बीकानेर , एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए। जिन्हें डॉ. अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल लाया गया है।


