NEXT 16दिसम्बर, 2024। विमल विद्या विहार विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरित करना था।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आरपीएस अधिकारी हिमांशु शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के महत्त्वपूर्ण गुर बताए। हिमांशु शर्मा ने विद्यार्थियों को समझाया कि अपने करियर की दिशा में अभी से तैयारी करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “सच्ची सफलता केवल आपकी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प से ही प्राप्त की जा सकती है।”
वर्कशॉप के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस सेवा और लोक सेवा आयोग से संबंधित जानकारियां दी गई।
विद्यालय के प्राचार्या ने हिमांशु शर्मा का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया और वर्कशॉप को सफल बनाने में उनका आभार व्यक्त किया।
विमल विद्या विहार में करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन, मेहनत और दृढ़ संकल्प से लक्ष्य की प्राप्ति संभव: आरपीएस हिमांशु

Published on:
