NEXT 27 मई, 2025। राजेरां की रोही में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को वन विभाग बीकानेर (उत्तर) की टीम ने दबोच लिया है। आरोपी मोडूराम बावरी (उम्र 54), निवासी गोपालसर (श्रीडूंगरगढ़) को तेजरासर की रोही में एक खेत की झोंपड़ी से पकड़ा गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी महावीर रुहिल ने बताया कि 22 मई को राजेरा-खारी ग्रेवल कच्चे मार्ग पर मोर के शिकार की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाया और मोडूराम को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया।
टीम ने दिखाई मुस्तैदी
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में वनपाल जेठमल शर्मा, सहायक वनपाल राजूराम व लक्ष्मीकांत, वनरक्षक हड़मानाराम, भीमसिंह, कमल कुमार और विद्या चौधरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।