NEXT 28 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गर्मी के मौसम में छात्राओं को राहत देते हुए राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भामाशाह जतनलाल पारख द्वारा एक वाटर कूलर भेंट किया गया है। यह वाटर कूलर महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ के लिए शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

महाविद्यालय प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह भाटी ने जानकारी दी कि जतनलाल पारख को जब कॉलेज में ठंडे पानी की आवश्यकता के बारे में बताया गया, तो उन्होंने मात्र एक फोन कॉल पर ही तत्परता से वाटर कूलर की व्यवस्था करवा दी। इस कार्य के लिए महाविद्यालय परिवार ने पारख एवं उनके परिवारजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भाटी ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे में छात्राओं एवं स्टाफ को गर्मी से राहत देने वाली यह सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। छात्राओं एवं स्टाफ ने खुशी जताते हुए पारख परिवार का धन्यवाद किया।