NEXT 28 मई, 2025। राज्य सरकार की संवेदनशील सुशासन नीति के तहत मंगलवार रात को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत इन्दपालसर सांखलान में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। SDM उमा मित्तल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने बताया कि इन्दपालसर राईकान में अवैध ट्यूबवेल कनेक्शनों की वजह से घरों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही है। इस पर SDM ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

गांव के लोगों ने गांव के बीच से गुजर रही 11 केवी लाइन को बाहर शिफ्ट करने की मांग रखी। इस पर जोधपुर डिस्कॉम के अभियंता को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया।
मेघवालों के मोहल्ले में वोल्टेज की समस्या पर ग्रामीणों ने अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की मांग की, जिस पर आश्वासन दिया गया कि जल्द समाधान होगा।
पीएम आवास योजना में अंक गलत दर्ज होने की शिकायत पर संबंधित विकास अधिकारी को सुधार की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले।
इन्दपालसर राईकान से धर्मास तक कच्चे रास्ते को खुलवाने की मांग पर तहसीलदार को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा, पाइप बदलवाने, जर्जर पोल हटवाने, ढीले तार सुधारने जैसी विद्युत और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर भी अधिकारियों को मौके पर समाधान के निर्देश दिए गए।
भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सा विभाग को ओआरएस और जरूरी दवाएं उपलब्ध रखने और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।