सभी 48 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, 3 ने 95% से ज्यादा अंक हासिल किए
NEXT 28 मई, 2025। आजकल जहां हर अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूल में भेजकर उसके उज्ज्वल भविष्य और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखना चाहता है उन्हें एक बार श्रीडूंगरगढ़ की सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का रिजल्ट भी अवश्य देखना चाहिए। राजस्थान बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में कस्बे के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) हनुमान धोरा ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के सभी 48 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है।
विद्यार्थियों ने हासिल किए उल्लेखनीय अंक:
- 95% से अधिक अंक — 3 विद्यार्थी
- 90% से अधिक — 8 विद्यार्थी
- 85% से अधिक — 16 विद्यार्थी
- 80% से अधिक — 22 विद्यार्थी
- 75% से अधिक — 32 विद्यार्थी
- 70% से अधिक — 44 विद्यार्थी
- 65% से अधिक — 47 विद्यार्थी
- 60% से अधिक — सभी 48 विद्यार्थी
विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, लगन व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया है और यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सोनी ने कहा कि यह परिणाम उत्कृष्ट शिक्षण, अनुशासन व सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में जश्न जैसा माहौल बन गया।
वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा ने कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों की लगन और शिक्षकों की टीम भावना की देन है।”
अन्य वरिष्ठ अध्यापक सीताराम जाट, अनुसूया बिठू, मुरलीधर स्वामी, महावीर प्रसाद शर्मा, रतन सिंह तंवर सहित समस्त स्टाफ ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह परिणाम विद्यालय के शत-प्रतिशत प्रयासों का फल है।