NEXT 16दिसम्बर, 2024। सोमवार को जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लगे बैनर पर सचिन पायलट का फ़ोटो नहीं होने से विवादास्पद स्थिति बन गई। प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया परंतु पायलट समर्थक सहमत नहीं हुए और तीखे सवाल किए। पायलट समर्थक में प्रदेश सचिव भरत मेघवाल, विभा माथुर ने आपत्ति जताई। डोटासरा ने कहा कि “ऐसा करके बीजेपी का काम आसान ना करें”। दरअसल यह बैठक संगठन के काम और भाजपा को घेरने के उद्देश्य से बुलाई गई थी परन्तु पायलट की फोटो नहीं होने से स्वयं ही आपस में उलझती नजर आई। बैनर में राजस्थान के सिर्फ तीन नेताओं के फोटो थे। गौरतलब है कि पायलट कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव है।
कांग्रेस की बैठक में पायलट की फ़ोटो नहीं, समर्थकों में रोष

Published on:
