NEXT 31 मई, 2025। शहर में शनिवार शाम 5 बजे श्रीगंगानगर रोड स्थित बीआरओ (चेतक) परिसर में ड्रोन हमले की सूचना ने अफरा-तफरी मचा दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम हरकत में आया और पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, चिकित्सा, नगर निगम, बीडीए और फायर ब्रिगेड सहित तमाम विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को मौके से निकालकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

- गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल भेजा गया
- साधारण घायलों को मौके पर मिला प्राथमिक उपचार
- 20 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया

दरअसल, यह सब कुछ ऑपरेशन शील्ड के तहत आयोजित मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
ड्रिल के दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सागर, एडीएम (नगर) रमेश देव, एएसपी (शहर) सौरव तिवाड़ी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने बताया कि ड्रिल के दौरान सरकारी एसओपी की पूर्ण पालना की गई और सभी विभागों की प्रतिक्रिया समय संतोषजनक रहा।