NEXT 3 जून, 2025। क्षेत्र के गाँव रीड़ी की उतरदी रोही में मंगलवार सुबह एक नीलगाय घायल अवस्था में मिली। मौके पर पहुँचे युवाओं मनफुल जाखड़, विजयपाल, बीरबल, शिवलाल और गजान्द ने बिना देरी किए नीलगाय को सुरक्षित किया और वन विभाग की टीम को सूचित कर उसे उनके हवाले किया।

समाजसेवी पुरनाथ ने बताया कि घायल नीलगाय की सूचना मिलते ही गाँव के युवाओं ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य किया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा – “जीवदया ही सच्ची सेवा है। ऐसे कार्य समाज में जागरूकता और सकारात्मकता फैलाते हैं।” बछड़े की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।