पालिका की लापरवाही फिर उजागर, मानसून की आहट के बाद भी नालों और चैंबरों की सफाई नहीं
NEXT 4 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़ । कस्बे में नगरपालिका की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कस्बे के एसबीआई बैंक के सामने सड़क पर खुले पड़े चैंबर में एक महिला अपने गोद में लिए छोटे बच्चे सहित गिर गई। मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने तत्परता दिखाते हुए मां-बेटे को बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना एक बड़े हादसे की चेतावनी बनकर सामने आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला उस रास्ते से जा रही थी तभी वह पानी के भराव के कारण सड़क पर खुले चैंबर को नहीं देख सकी और उसमें गिर गई। चश्मदीदों ने बताया कि अगर महिला या बच्चा गंभीर रूप से घायल हो जाते तो इसकी सीधी जिम्मेदारी नगरपालिका की होती।
मानसून की आहट, पर नहीं जागी पालिका
शहर में मानसून आने को है, लेकिन पालिका प्रशासन अब तक नालों और चैंबरों की समुचित सफाई नहीं कर सका है। जहां-जहां कीचड़ निकाला गया, उसे उठाने की बजाय वहीं छोड़ दिया गया, जो दोबारा बहकर नालों में चला गया। वहीं, सफाई के बाद कई चैंबरों के ढक्कन अब तक नहीं लगाए गए हैं। खुले चैंबर हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उठी नाराजगी
इस घटना के बाद आमजन में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कस्बेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी नालों और चैंबरों की तत्काल सफाई कर ढक्कन लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।