जांच में सामने आईं खामियां, अब सुनवाई के बाद हो सकती है स्थायी कार्रवाई
NEXT 4 जून, 2025। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में बड़े पैमाने पर अनियमितता और फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए पूरे राज्य में 119 से ज्यादा हॉस्पिटल और फार्मेसी स्टोर्स को योजना से अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है। इनमें बीकानेर के 2 हॉस्पिटल और 2 फार्मेसी स्टोर भी शामिल हैं।
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन ने बताया कि संबंधित संस्थानों की RGHS योजना की सेवाओं में गड़बड़ियां पाई गईं। इन्हें फिलहाल योजना से बाहर कर दिया गया है और इनकी आईडी अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दी गई हैं। आगे इन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। दोष सिद्ध होने पर पेनल्टी लगाई जाएगी और स्थायी रूप से योजना से बाहर किया जा सकता है।
बीकानेर – जीवन रेखा हॉस्पिटल, एम एन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
बीकानेर – अग्रवाल ब्रदर्स, शर्मा एजेंसीज