NEXT 4 जून, 2025। गाँव रिड़ी से कितासर मार्ग पर बुधवार को खेत में एक हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। खेत में काम कर रहे काश्तकार सोखत खान ने अपने साथियों गणपतराम, रामप्रताप, रोहिताश और पुरनाथ सिद्ध के साथ मिलकर साहस दिखाते हुए हिरण को कुत्तों से बचाया।

सामाजिक कार्यकर्ता पुरनाथ सिद्ध ने बताया कि हिरण खेतों की ओर भटक आया था और कुत्तों का झुंड उसके पीछे लग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने न सिर्फ उसे बचाया, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना देकर हिरण को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।
ग्रामीणों की इस सतर्कता और जीव प्रेम की वन विभाग ने सराहना की है।