#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

5 जून से शुरू होगा ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण अभियान, श्रीडूंगरगढ़ में कल कलश यात्रा, वृक्ष पूजन व दीप प्रज्वलन से होगी शुरुआत

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 4 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार के निर्देश पर 5 जून से 20 जून तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार में समस्त विभागों की बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि एसडीएम मित्तल द्वारा बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा से अवगत कराते हुए जरूरी निर्देश दिए गए। उपखण्ड अधिकारी मित्तल ने बताया कि यह अभियान गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर 5 जून को कलश यात्रा, वृक्ष पूजन व जल स्रोत पूजन के साथ शुरू होगा।

कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

कलश यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:30बजेबकृषि उपज मंडी परिसर स्थित मंदिर से होगा, जो वन विभाग की नर्सरी तक जाएगी। वहां पौधों का अवलोकन किया जाएगा और तुलसी पौधों का वितरण, पीपल पूजन, व जल स्रोत पर दीप प्रज्वलन के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

स्वच्छता और हरियाली पर रहेगा फोकस

बैठक में ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान की तैयारियों के तहत नर्सरियों में स्वच्छता कार्यक्रम, गड्ढों की खुदाई, पौधारोपण, प्लास्टिक उपयोग कम करने की शपथ आदि पर बल दिया गया। साथ ही सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में पौधारोपण सुनिश्चित करने व जनमानस को अभियान के प्रति जागरूक कर संकल्प दिलाने के निर्देश दिए गए।

नेचर वॉक और जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे

वन विभाग की नर्सरियों व वन क्षेत्र के आस-पास नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेड़-पौधों की प्रजातियों व उनके महत्व की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण अभियान का संकल्प भी दिलाया जाएगा।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसरों में लक्षित पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश भी दिए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 धोलिया गांव में ट्रांसफार्मर चोरी, पेयजल व्यवस्था ठप🟢 नेचर पार्क में खुदा ट्यूबवेल, कालूबास की जल संकट की राहत की आस, पार्क होगा विकसित🟢 श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में कामकाज प्रभावित: कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर🟢 श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा बना किसानों का सिरदर्द, मोठ की फसल पर सबसे बड़ा संकट