NEXT 4 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार के निर्देश पर 5 जून से 20 जून तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार में समस्त विभागों की बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि एसडीएम मित्तल द्वारा बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा से अवगत कराते हुए जरूरी निर्देश दिए गए। उपखण्ड अधिकारी मित्तल ने बताया कि यह अभियान गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर 5 जून को कलश यात्रा, वृक्ष पूजन व जल स्रोत पूजन के साथ शुरू होगा।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
कलश यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:30बजेबकृषि उपज मंडी परिसर स्थित मंदिर से होगा, जो वन विभाग की नर्सरी तक जाएगी। वहां पौधों का अवलोकन किया जाएगा और तुलसी पौधों का वितरण, पीपल पूजन, व जल स्रोत पर दीप प्रज्वलन के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
स्वच्छता और हरियाली पर रहेगा फोकस
बैठक में ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान की तैयारियों के तहत नर्सरियों में स्वच्छता कार्यक्रम, गड्ढों की खुदाई, पौधारोपण, प्लास्टिक उपयोग कम करने की शपथ आदि पर बल दिया गया। साथ ही सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में पौधारोपण सुनिश्चित करने व जनमानस को अभियान के प्रति जागरूक कर संकल्प दिलाने के निर्देश दिए गए।
नेचर वॉक और जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे
वन विभाग की नर्सरियों व वन क्षेत्र के आस-पास नेचर वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेड़-पौधों की प्रजातियों व उनके महत्व की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण अभियान का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसरों में लक्षित पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश भी दिए।