NEXT 4 जून, 2025। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की अनुपालना में बीकानेर जिले के आडसर स्थित पशु चिकित्सा उपकेंद्र को अब पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इस निर्णय से क्षेत्र में पशु चिकित्सा सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।
नए पदों की स्वीकृति
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जानकारी देते हुए बताया कि आडसर पशु चिकित्सालय में अब एक पशु चिकित्सा अधिकारी और एक पशुधन परिचर के नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही उपकरण और फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिए ₹30-30 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।
राजूवास में नेत्र चिकित्सा सेंटर को हरी झंडी
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (RAJUVAS) में नेत्र चिकित्सा स्पेशियलिटी सेंटर की स्थापना को भी प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिल गई है। इस सेंटर के संचालन हेतु दो असिस्टेंट प्रोफेसर और दो टेक्निकल असिस्टेंट के पद स्वीकृत किए गए हैं।
इसके भवन निर्माण हेतु ₹1 करोड़ रुपए और उपकरण खरीद के लिए ₹2 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
पशुपालकों को मिलेगा सीधा लाभ
इस निर्णय से जहां एक ओर बीकानेर जिले में पशु चिकित्सा ढांचा मजबूत होगा, वहीं पशुपालकों को समय पर इलाज की सुविधा भी सुलभ होगी। विशेषज्ञ सेवाओं की उपलब्धता से पशुधन की गुणवत्ता और उत्पादकता दोनों में सुधार की उम्मीद है।