NEXT 4 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महेश नवमी के पावन अवसर पर रामप्यारी देवी सोनी चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा कालूबास स्थित बोथरा कुएं के पास भंवरलाल सोनी स्मृति नि:शुल्क महिला प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव पूजन से हुई।

शुभारंभ अवसर पर 45 युवतियों ने सिलाई, बुनाई और मेंहदी प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन सोनी परिवार की पुत्रवधु दीप्ति सोनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राठी ने कहा, “श्रीडूंगरगढ़ में महिलाओं के कौशल विकास के लिए ऐसे केंद्र की बहुत आवश्यकता थी। यह केंद्र नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्य जनहितकारी योजनाओं की भी सराहना की।
दीप्ति सोनी ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। “हमारा प्रयास रहेगा कि यहां की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष होकर रोजगार प्राप्त करें,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. चेतन स्वामी ने कहा कि यह केंद्र राजस्थान में महिला उत्थान की दिशा में सक्रिय बड़ी संस्थाओं की कड़ी में एक सशक्त पहल है।
कार्यक्रम में विजयकुमार सोनी ने आभार जताया, वहीं पत्रकार राजेश शर्मा ने पंजीयन कार्य संभाला। पंडित श्रवण कुमार छंगाणी ने वैदिक विधि से संस्थान की स्थापना करवाई।
इस मौके पर ओमप्रकाश सोनी, महावीर व्यास, पुरुषोत्तम सोमानी, सतीश शर्मा, निर्मला शर्मा, सत्तार दम्मामी, सेठी दम्मामी, सारिका राठी, अर्पित स्वामी, नवनीत स्वामी, नंदू राठी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व प्रशिक्षणार्थी बालिकाएं उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षिका सीता स्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के नियमों की जानकारी दी।