NEXT 5 जून, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के हनुमान धोरा स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) ने इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा 2025 में इतिहास रच दिया। विद्यालय के पहले बैच के सभी 48 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की। यह परिणाम केवल विद्यार्थियों की ही नहीं, बल्कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था की मेहनत और समर्पण का भी प्रमाण बना। इसके उपलक्ष्य में सभी विद्यार्थियों का स्कूल और अतिथियों द्वारा भव्य सम्मान किया गया।

8 छात्र 90% के पार, 32 ने हासिल किए 75% से अधिक अंक
परीक्षा परिणाम सामने आते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 32 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। परिणाम सामने आते ही स्कूल परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

सम्मान समारोह में दिखा उत्साह, मंच से मिली सराहना
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी 48 विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह में एसडीएमसी सदस्य बजरंग लाल भाम्भू, एडवोकेट मनोज कुमार नाई, समाजसेवी मोहनलाल सिंघी, बजरंग सोमाणी, प्रदीप सिखवाल, कार्यवाहक सीबीईओ ईश्वर राम गरुवा, प्राचार्य पवन कुमार शर्मा, अभिभावकगण और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यार्थियों शिक्षकों को इसी ऊर्जा के साथ सदैव आगे बढ़ते रहने की बात कही और शुभकामनाएं दी।
इंडोर स्टेडियम जल्द शुरू होगा, भामाशाह ने दिए संकेत
समारोह में मोहनलाल सिंघी और बजरंग सोमाणी ने विद्यालय की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए शीघ्र ही विद्यालय में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार से वार्ता करने की बात कही। वहीं एडवोकेट मनोज नाई ने कविता पाठ कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और संस्था प्रधान को शुभकामनाओं सहित गुलदस्ता भेंट किया।

विद्यार्थियों ने जताया आभार, भविष्य के लिए ली प्रेरणा
विद्यालय की टॉपर छात्रा गार्गी गुर्जर ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों की मेहनत और सहयोग को अपनी सफलता का श्रेय दिया। संस्था प्रधान विमला गुर्जर ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक आवेदन
वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 15 जून तक चलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से आवेदन करवाने की अपील की।