NEXT 5 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर के निकायों में विधि सलाहकारों के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मारू और अधिवक्ता नारायण जोशी को विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है।
दोनों अधिवक्ताओं को यह जिम्मेदारी मिलने पर अधिवक्ता समुदाय सहित नगरवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। नियुक्ति की सूचना मिलते ही शुभचिंतकों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्थानीय स्तर पर इसे नगरपालिका की विधिक मजबूती की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों विधि सलाहकारों का नगरपालिका से वर्षों से जुड़ाव रहा है और वे विभिन्न कानूनी विषयों पर विशेषज्ञता रखते हैं। अब नगरपालिका के विधिक मामलों में इनके अनुभव का लाभ प्रशासन को मिलेगा।