NEXT 7 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय न्यायालय परिसर में शुक्रवार को निर्जला एकादशी के मौके पर बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शरबत वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिवक्ताओं ने न्यायालय में आने वाले आमजन व न्यायार्थियों को ठंडा शरबत पिलाया।

मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि शिविर में एसीजेएम न्यायाधीश हर्षकुमार, बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, लोक अभियोजक सोहननाथ, पूर्व लोक अभियोजक गोपीराम जानू, अभियोजन अधिकारी सपन कुमार समेत वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी, बाबूलाल झेडू, पूनमचंद मारू, ललित कुमार मारू, साजिद खान, मांगीलाल नैण, बजरंग ज्याणी, रामलाल नायक, नारायण जोशी, बृजेश, धर्मेंद्र सिंह, अबरार, अजय झेडू, मोहननाथ सिद्ध, सुशील सुथार, मदनगोपाल स्वामी, मनीष भार्गव, जितेन्द्र स्वामी, बृजलाल बारोटिया, रामावतार प्रजापत आदि मौजूद रहे।

शिविर में आशिफ, भगवाना व शरबत केटर्स टीम ने सहयोग किया। बार एसोसिएशन द्वारा गर्मी में की गई इस सेवा पहल की सराहना की गई।

