NEXT 6 जून, 2025। कस्बे के प्रतिष्ठित झाबक परिवार का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित हुआ है। मूलतः श्रीडूंगरगढ़ निवासी एवं वर्तमान में मुंबई प्रवासी जयचंदलाल झाबक के प्रपौत्र, गणेशमल झाबक के पौत्र तथा विजयराज झाबक के सुपुत्र डॉ. पवन झाबक ने अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
सामाजिक कार्यकर्ता शांतिलाल झाबक ने बताया कि डॉ. झाबक की इस उपलब्धि से झाबक परिवार ही नहीं, बल्कि अखिल भारतीय झाबक समाज में भी हर्ष और गौरव की लहर दौड़ गई है। समाज के प्रबुद्धजनों ने इसे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद बताया और विश्वास जताया कि डॉ. झाबक की शैक्षणिक साधना समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
डॉ. पवन झाबक ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के आशीर्वाद, गुरुओं के मार्गदर्शन और निरंतर आत्म-परिश्रम को दिया। समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।