#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, न्यायालय के आदेश पर श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज होगा मामला

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 6 जून, 2025। ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना सहन करके थक चुकी एक महिला ने न्याय के लिए न्यायालय के समक्ष गुहार लगाई है। रूपा पुत्री रामप्रताप जाट ने न्यायालय में दायर परिवाद में पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व कालूराम पुत्र लिच्छुराम जाट निवासी इंदपालसर बास गुसाईंसर के साथ रिड़ी में  हिंदू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई थी। इसी दिन उसकी छोटी बहन की शादी भी कालूराम के छोटे भाई से हुई थी।

रूपा ने बताया कि शादी में उसके पीहर पक्ष द्वारा सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 1.5 लाख रुपये नकद भी दिए गए थे। विवाह के बाद वह अपने ससुराल इंदपालसर बास गुसाईंसर चली गई, जहां उसे पति कालूराम, सास मघीदेवी, सौतेली सास सुंदरदेवी और देवर लालचंद द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

पीड़िता के अनुसार, इस संबंध में उसके पीहर पक्ष द्वारा तीन बार पंचायत कर आरोपियों को समझाइश भी की गई, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। सात-आठ माह पूर्व पीड़िता को घर से निकाल दिया गया और उसका स्त्रीधन भी वापस नहीं लौटाया गया।

प्राप्त परिवाद पर, न्यायालय ने प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध के तत्त्व पाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर🟢 फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त : कलेक्टर🟢 2006 बैच के छात्रों ने किया गुरुओं का सम्मान, बैंड-बाजे के साथ स्वागत… पुरानी यादों में खोए शिष्य🟢 विद्यार्थियों के लिए खबर: आधी पेनल्टी माफ : अब 10 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे चालान🟢 कितासर में विधिक जागरूकता शिविर, छात्र-छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी🟢 TSS में निःशुल्क पेट, आंत एवं लीवर रोग जांच शिविर कल🟢 किसानों की बैठक में बिजली व फसल नुकसान पर उठी आवाज🟢 ईद मिलादुन्नबी पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर कल🟢 15वें उप राष्ट्रपति को मिलकर बधाई दी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने