घूमचक्कर पर लस्सी, शरबत, आइसक्रीम, केला और चॉकलेट का वितरण, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चला शिविर, गौवंश को खिलाए तरबूज
NEXT 6 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। निर्जला एकादशी के अवसर पर नर नारायण सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शुक्रवार को घूमचक्कर पर विशाल सेवा शिविर लगाया गया। गर्मी के इस मौसम में राहगीरों और आम नागरिकों के लिए शिविर में लस्सी, केरी पाना, गुलाब शरबत, ऑरेंज शरबत, आइसक्रीम, केला और चॉकलेट का वितरण किया गया। सेवा शिविर सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहा, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।

संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर सेवा शिविर लगाया गया है। यह आयोजन आमजन को राहत पहुंचाने और धार्मिक सेवा कार्यों के तहत किया गया। शिविर में सहयोगकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर आर्थिक और श्रमदान दोनों रूप में योगदान दिया।

सेवा शिविर में संस्थान अध्यक्ष सुषमा करनानी, श्याम करनानी, आनंद जोशी, विनोद कुमार तोलम्बिया, प्रदीप तंवर, राजकुमार राजपुरोहित, सीताराम मौसुण, राजकुमार नाई, राजेश महावर, कैलाश, महेंद्रनाथ, अभिषेक, गोरीशंकर और मुकेश गौड़ सहित अनेक सेवाभावी जनों ने भाग लिया और दिनभर सेवा में जुटे रहे।
खीची परिवार ने दी सेवाएं, आमजन को मिली राहत

NEXT घुमचक्कर स्थित करणी लॉ कंसल्टेंसी कार्यालय के आगे खीची परिवार द्वारा शीतल पेय पदार्थों के द्वारा गर्मी से तप्त आमजन को राहत पहुंचाई गई। एडवोकेट रणवीर सिंह खीची ने बताया कि इस दौरान मित्रगणों द्वारा सेवाएं दी गई और सैकड़ों यात्रियों व आगुन्तकों ने इस दौरान शीतल पेय पदार्थों से स्वयं को तृप्त किया।

गौवंश को खिलाए तरबूज, महिलाओं ने दी सेवा
NEXT कस्बे के आडसर बास में स्थित सांवरा सेठ गौशाला में निर्जला एकादशी पर तरबूज भंडारा संपन्न किया गया। गौसेवी महिलाओं ने सहयोग सेवा दी। गौशाला समिति सदस्यों ने सहयोगी दानदाताओं का आभार जताया।

