#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

निर्जला एकादशी पर लगाए गए सेवा शिविर, आमजन को गर्मी से मिली राहत

By Next Team Writer

Published on:

घूमचक्कर पर लस्सी, शरबत, आइसक्रीम, केला और चॉकलेट का वितरण, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चला शिविर, गौवंश को खिलाए तरबूज

NEXT 6 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। निर्जला एकादशी के अवसर पर नर नारायण सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शुक्रवार को घूमचक्कर पर विशाल सेवा शिविर लगाया गया। गर्मी के इस मौसम में राहगीरों और आम नागरिकों के लिए शिविर में लस्सी, केरी पाना, गुलाब शरबत, ऑरेंज शरबत, आइसक्रीम, केला और चॉकलेट का वितरण किया गया। सेवा शिविर सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहा, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।

संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर सेवा शिविर लगाया गया है। यह आयोजन आमजन को राहत पहुंचाने और धार्मिक सेवा कार्यों के तहत किया गया। शिविर में सहयोगकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर आर्थिक और श्रमदान दोनों रूप में योगदान दिया।

सेवा शिविर में संस्थान अध्यक्ष सुषमा करनानी, श्याम करनानी, आनंद जोशी, विनोद कुमार तोलम्बिया, प्रदीप तंवर, राजकुमार राजपुरोहित, सीताराम मौसुण, राजकुमार नाई, राजेश महावर, कैलाश, महेंद्रनाथ, अभिषेक, गोरीशंकर और मुकेश गौड़ सहित अनेक सेवाभावी जनों ने भाग लिया और दिनभर सेवा में जुटे रहे।

खीची परिवार ने दी सेवाएं, आमजन को मिली राहत

NEXT घुमचक्कर स्थित करणी लॉ कंसल्टेंसी कार्यालय के आगे खीची परिवार द्वारा शीतल पेय पदार्थों के द्वारा गर्मी से तप्त आमजन को राहत पहुंचाई गई। एडवोकेट रणवीर सिंह खीची ने बताया कि इस दौरान मित्रगणों द्वारा सेवाएं दी गई और सैकड़ों यात्रियों व आगुन्तकों ने इस दौरान शीतल पेय पदार्थों से स्वयं को तृप्त किया।

गौवंश को खिलाए तरबूज, महिलाओं ने दी सेवा

NEXT कस्बे के आडसर बास में स्थित सांवरा सेठ गौशाला में निर्जला एकादशी पर तरबूज भंडारा संपन्न किया गया। गौसेवी महिलाओं ने सहयोग सेवा दी। गौशाला समिति सदस्यों ने सहयोगी दानदाताओं का आभार जताया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 नेचर पार्क में खुदा ट्यूबवेल, कालूबास की जल संकट की राहत की आस, पार्क होगा विकसित🟢 श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में कामकाज प्रभावित: कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर🟢 श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा बना किसानों का सिरदर्द, मोठ की फसल पर सबसे बड़ा संकट