7:15 बजे नमाज शुरू, जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने नमाज अदा करवाई
NEXT 7 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुस्लिम समुदाय द्वारा शनिवार सुबह बड़ी ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। सुबह 7.15 बजे शुरू हुई सामूहिक नमाज में सैंकड़ों नमाजी शामिल हुए। जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने नमाज अदा करवाई।

नमाज के दौरान पूरा माहौल इबादत से सराबोर हो गया। सैंकड़ों सर सजदे में झुके और मुल्क की अमन-शांति, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईदगाह कमेटी द्वारा सफाई, पेयजल, छाया और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए थे। प्रशासन और पुलिस की ओर से भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई थीं। समूचा आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।