NEXT 8 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की प्रमुख चिकित्सा संस्था तुलसी सेवा संस्थान में रविवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल और निकटवर्ती क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।

संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 353 रोगियों की जांच कर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर सुबह 9बजे आरंभ हुआ और दिनभर मरीजों की भीड़ रही।

शिविर के निरीक्षण के दौरान संस्थान के मंत्री सीए धर्मचंद धाड़ेवा, समाजसेवी रिद्धकरण लूणिया एवं मदनलाल जोशी मौजूद रहे। मंत्री धाड़ेवा ने मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर समाजसेवी रिद्धकरण लूणिया और मदनलाल जोशी ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं, जिनमें फिजिशियन डॉ. अंकित स्वामी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार सुथार, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण गुप्ता शामिल थे।

अंत में संस्थान ने इस शिविर में सहयोग देने के लिए मूलचंद सिंघी (श्रीडूंगरगढ़- कोलकाता) का विशेष आभार प्रकट किया।