NEXT 8 जून, 2025। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कृषि आदान गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के तहत बीकानेर जिले में कृषि विभाग ने खाद-बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 543.50 क्विंटल मूंगफली, मूंग व ग्वार बीज को नकली प्रतीत होने पर सीज कर लिया गया। साथ ही उर्वरक सहित कुल 29 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

अभियान के बाद रविवार को अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) त्रिलोक कुमार जोशी ने कृषि आदान निरीक्षकों की मैराथन बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षक सतर्कता से कार्य करते हुए क्षेत्र में प्रभावी निगरानी बनाए रखें।
इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई:
- नेशनल क्रॉप साइंस, खारा
- किशन लाल श्याम सुंदर, करणी इंडस्ट्रियल एरिया
- जयदयाल एग्रो, अनाज मंडी
- श्रीराम एग्रो एजेंसी
- लक्ष्मी एग्री एजेंसी
- श्रीचारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज, बीछवाल व हुसनसर
- केशरीचंद उदयचंद, अनाज मंडी बीकानेर
अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई:
निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर 89.60 क्विंटल बीज की बिक्री पर रोक लगाई गई, जबकि 18 क्विंटल उर्वरक सीज किया गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, मदन लाल, उपनिदेशक जयदीप दोगने, प्रेमाराम समेत कई अधिकारियों ने किया।
अतिरिक्त निदेशक का संदेश:
जोशी ने कहा कि नकली बीज किसानों की मेहनत और फसल उत्पादन दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए समय-समय पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सहायक निदेशक अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें और गुणवत्ता सुनिश्चित करें।