NEXT 9 जून, 2025। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए अब 2022 से पहले एक साथ की गई दो डिग्रियों को भी वैध मानने का फैसला किया है। आयोग की नई अधिसूचना के अनुसार, यदि किसी छात्र ने एक ही शैक्षणिक सत्र में दो डिग्रियां प्राप्त की हैं चाहे वे नियमित (Regular) हों या ऑनलाइन, तो अब उन्हें मान्यता दी जाएगी।
गौरतलब है कि UGC ने पहले 2020 में एक रेगुलर और एक ऑनलाइन डिग्री एक साथ करने की अनुमति दी थी। बाद में 2022 में नियमों में बदलाव कर दोनों रेगुलर डिग्रियां भी एक साथ करने की अनुमति दे दी गई थी, बशर्ते दोनों कोर्सेज के क्लास शेड्यूल में कोई टकराव न हो।
अब ताजा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह सुविधा पूर्व प्रभाव से लागू मानी जाएगी। यानी 2022 से पहले जिन छात्रों ने यह व्यवस्था अपनाई थी, उनकी डिग्रियों को भी मान्यता दी जाएगी।