NEXT 10 जून, 2025। राज्य सरकार की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के तहत विशेष योग्यजनों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक लाख दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत बीकानेर जिले में 11 जून से 30 जून तक विशेष चिन्हीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर सभी उपजिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगे। दिव्यांगजन शिविर में भाग लेने के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन पीपीओ/आय प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित हों।
11 जून को शिविर बीकानेर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देशनोक, बरसिंहसर, श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर, गुसाईंसर बड़ा, कोलायत के गजनेर व गडियाला, बज्जू के गोडू, बीकमपूर, खाजूवाला के दंतौर, 8 केवाईडी, पुगल के छतरगढ़ व अमरपुरा, नोखा के जसरासर व मुकाम, पांचू के पांचू व कक्कू, लूणकरणसर के महाजन व कालू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होंगे।
राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है ताकि उन्हें बेहतर जीवन यापन के लिए आवश्यक सहायक उपकरण समय पर उपलब्ध हो सकें।