NEXT 11 जून, 2025। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बीकानेर की ओर से पहली बार बारहमासी तीर्थ यात्रा की शुरुआत की गई है। मंगलवार शाम को समाज अध्यक्ष मनीष लांबा के नेतृत्व में 35 बुजुर्ग दंपतियों सहित कुल 45 तीर्थ यात्री हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इनमें 10 सेवादार भी शामिल हैं।

यात्रा का शुभारंभ करणी माता मंदिर, नोखा रोड से हुआ। इस अवसर पर समाज के सभी यात्रियों को मनीष लांबा ने दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। करणी माता की ज्योत के साथ भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री मनीष सोनी व भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने ध्वज दिखाकर यात्रियों को रवाना किया।

धार्मिक भावना को प्रोत्साहन देने की पहल
यात्रा संयोजक मदन लावट ने बताया कि समाज में धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। हर महीने ऐसी यात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन का अवसर मिल सके।
यात्रा प्रभारी एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि यात्रा पूरी तरह से समाज के सहयोग से संचालित हो रही है और इसका उद्देश्य समाज में एकजुटता व सेवा की भावना को बढ़ावा देना है।
श्रीडूंगरगढ़ में हुआ स्वागत
यात्रा दल जब श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा तो स्थानीय स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने यात्रियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में हरिओम मौसूण, मनोज तोशावड़, प्रहलाद सोनी (देवाल), भैरूलाल मौसूण, श्याम कुकरा, सुंदर कड़ेल सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।