NEXT 11 जून, 2025। क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक रहे भगवान सिंह रोलसाहबसर की पुण्य स्मृति में आज बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सिंधी भवन, सिंधी कॉलोनी, बिग्गा बास, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
श्री क्षत्रिय युवक संघ, प्रांत श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में भगवान सिंह के सामाजिक योगदान एवं प्रेरणादायक जीवन पर वक्ता प्रकाश डालेंगे। संघ के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।