#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

भगवानसिंह रोलसाहबसर को श्रद्धांजलि: सिंधी भवन में राजपूत समाज सहित सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने बताया समाज के लिए प्रेरणास्रोत, देखें फ़ोटो

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 11 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक एवं समाज के पथ प्रदर्शक भगवानसिंह रोलसाहबसर की पुण्य स्मृति में बुधवार को सिंधी भवन, श्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में संघ के पदाधिकारियों सहित राजपूत समाज एवं सर्व समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सभा में उपस्थित लोगों ने रोलसाहबसर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने उन्हें क्षत्रिय समाज के लिए संजीवनी बताते हुए कहा कि वे समाजहित में अविस्मरणीय संरक्षक की भूमिका में सदैव सक्रिय रहे।

मुख्य वक्ता शेखावाटी संभाग प्रमुख खिंवसिंह सुल्ताना ने कहा कि भगवानसिंह रोलसाहबसर ने युवा शक्ति को सन्मार्ग दिखाकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोया। वे संस्कारों को घर-घर तक पहुंचाने में सफल रहे और उनका महिला सशक्तिकरण के प्रति योगदान भी अतुलनीय रहा।

सभा में विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, वरिष्ठ स्वयंसेवक एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाई, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, वरिष्ठ समाजसेवी तुलसी राम चौरड़िया, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख सहित अनेक प्रमुख जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, भंवरलाल दुगड़, सत्यनारायण स्वामी, पुरनाथ सिद्ध रिड़ी, हेमनाथ जाखड़, धर्माराम कूकना, आशीष जाड़ीवाल, भवानी तावनियां, थानमल भाटी, श्रवण नाई मोमासर, आनंद जोशी, श्याम सारस्वत हेमासर, सोहनलाल ओझा, महेंद्र राजपूत, सरपंच मोहन स्वामी धनेरू, रणवीर सिंह शेरुणा, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, उम्मेद सिंह पुंदलसर, जयसिंह शेखावत, कमल किशोर नाई, जेठूसिंह पुंदलसर, संदीपसिंह, केके जांगिड़, नानूराम प्रजापत, भवानी सिंह बिका, हेतराम जाखड़ रिड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सभा का संचालन बीकानेर प्रांत प्रमुख राजेन्द्रसिंह आलसर ने किया। श्रद्धांजलि सभा में राजपूत समाज व सर्व समाज के अनेक मौजिज जनों ने भाग लेकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और रोलसाहबसर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा बना किसानों का सिरदर्द, मोठ की फसल पर सबसे बड़ा संकट