NEXT 11 जून, 2025। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 7121 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 300 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2223 एक्टिव केस हैं, इसके बाद गुजरात में 1223, दिल्ली में 757 और पश्चिम बंगाल में 747 मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 74 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को ही 6 लोगों की मौत हुई, जिनमें केरल में 3, कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र में एक मरीज की जान गई है। पिछले 10 दिनों में 3000 से ज्यादा नए केस और 40 मौतें दर्ज की गई हैं।
इधर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि, “कोरोना का नया वैरिएंट बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।” उन्होंने सभी अस्पतालों को सर्दी, खांसी और सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीजों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने आमजन से भी अपील की है कि वे मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़ से बचने जैसे कोविड नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।