242 यात्रियों से भरे विमान में हुआ धमाका, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे सवार; राहत-बचाव कार्य जारी
NEXT 12 जून, 2025। बृहस्पतिवार दोपहर शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के महज दो मिनट बाद ही क्रैश हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी यात्रा कर रहे थे।
फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और 1:40 बजे एयरपोर्ट परिसर से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि विमान के गिरते ही पूरे इलाके में गहरा धुआं छा गया और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।
राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर
विमान हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, CISF, एयरपोर्ट सुरक्षा बल, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। धुएं और मलबे के बीच राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एयरपोर्ट के आसपास की सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से डायवर्ट कर दिया गया है।
DGCA और एयर इंडिया ने शुरू की जांच
एयर इंडिया और DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने दुर्घटना की तकनीकी और प्रशासनिक जांच शुरू कर दी है। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की पहचान VT-ANB के रूप में हुई है।
जहां प्लेन क्रैश हुआ, वहां डाक्टर्स रहते थे। अभी तक मलबे से 50 शवों को निकाला जा चुका है।