ओम प्रकाश कालवा सहित योगाचार्य दे रहे प्रशिक्षण, बच्चों में दिखा उत्साह
NEXT 14 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बालकों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार से सात दिवसीय नि:शुल्क बाल योग समर कैंप की शुरुआत हुई। कैंप का आयोजन बाहेती भवन, आडसर बास में किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन 41 बच्चों ने भागीदारी की।

कैंप का शुभारंभ एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, समाजसेवी मांगीलाल राठी, संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी और शिविर संयोजक ललित बाहेती ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष गोपाल राठी ने कहा कि “बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों की आवश्यकता है और समिति इसी दिशा में कार्य कर रही है।”

शिविर संयोजक ललित बाहेती ने बताया कि योग सत्र 13 जून से 19 जून तक प्रतिदिन सायं 6:30 से 7:30 बजे तक चलेगा।

योग सत्र में राष्ट्रीय स्तर के योग प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं, जिनमें राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा, राकेश परिहार, दामोदर बोहरा, मनीष धामा, सोशल मीडिया पर चर्चित छोटा टार्जन योगानंद कालवा और बाल योगी योगिता कालवा शामिल हैं।
शिविर में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए साहित्यकार सत्यदीप, जगदीश स्वामी, डॉ. अनिल सोनी, संजय करवा, ओमप्रकाश सारस्वत, सुरेश भादानी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।