NEXT 14 जून, 2025। जैन भवन, आडसर में आचार्य तुलसी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीवृंद द्वारा मधुर गीतिका के माध्यम से मंगलाचरण से हुआ।

इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी प्रमिला कुमारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “जिनका व्यक्तित्व, कृतित्व व नेतृत्व महान होता है उनका जब बाह्य व्यक्तित्व देखने लग जाए तो व्यक्ति उसी में तल्लीन हो जाता है। आचार्य तुलसी का व्यक्तित्त्व इतना आकर्षक था।”

कार्यक्रम में साध्वी तेजस प्रभा, साध्वी विज्ञ प्रभा सहित अणुव्रत समिति मोमासर से राकेश संचेती, जयपुर से पधारी उपासिका बहन गुलाब बच्छावत तथा महिला मण्डल आडसर की बहनों द्वारा भी विचार एवं गीतिका प्रस्तुत की गई।
अशोक कुमार बरडिया, माणकी बाई छाजेड़, पुष्पा पटावरी आदि गणमान्यजनों ने भी अपने विचार साझा किए। साध्वी वृंद द्वारा कॉमिक शैली में एक रोचक प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित श्रोताओं को विशेष रूप से प्रभावित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन साध्वी आस्थाश्री ने किया।