NEXT 15 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास वार्ड नं. 29 स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में शनिवार को बाबा का 123वां जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर विशेष पूजन-अर्चन किया गया।

पंडित कृष्ण शर्मा द्वारा महाज्योत प्रज्वलित की गई और बाबा को महाप्रसाद का भोग अर्पित किया गया। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकार प्रहलाद सुथार और किशोर सिंह ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में कस्बे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे माहौल में भक्तिभाव और उल्लास देखने को मिला।