NEXT 16 जून, 2025। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में चल रहे नि:शुल्क बाल योग समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। आडसर बास स्थित बाहेती भवन में आयोजित शिविर में रविवार को जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने विशेष रूप से शिरकत की और बच्चों को योग के महत्त्व के बारे में प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि “योग के माध्यम से शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है। यह बाल्यावस्था में चरित्र निर्माण की नींव मजबूत करता है।” संस्था की ओर से पुगलिया सहित सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया और प्रेमलता बरड़िया का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा एवं उनकी टीम ने बच्चों को योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया। योगानन्द कालवा ने देसी खेल ‘सपाटे’ के माध्यम से एक घंटे तक बच्चों को शारीरिक व्यायाम कराते हुए उत्साहवर्धन किया।

शिविर संयोजक ललित बाहेती ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन 64 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया, निर्मल कुमार पुगलिया, संजय करवा, राकेश कुमार सोनी, सुरेश भादानी एवं ओमप्रकाश सारस्वत भी उपस्थित रहे।
शिविर में सहभागिता कर रहे सभी गणमान्य अतिथियों का संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने आभार व्यक्त किया।
Hey