बलवीर सिंह को बनाया गया कार्यकारी जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नर्सिंग कर्मियों को अहम जिम्मेदारियां
NEXT 16 जून, 2025। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) बीकानेर शहर इकाई ने सोमवार को अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा ने संगठन विस्तार एवं नर्सिंग स्टाफ हित के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए नियुक्तियां की हैं। इस दौरान बलवीर सिंह, नर्सिंग ऑफिसर (सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर) को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
एसोसिएशन ने विभिन्न पदों पर कुल 40 से अधिक नर्सिंग कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिनमें संरक्षक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सलाहकार, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं मिडिया प्रभारी जैसे प्रमुख पद शामिल हैं।
🔸 मुख्य पदाधिकारी इस प्रकार हैं –
- जिला संरक्षक: सुन्दर लूणा
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रामनिवास यादव, मोहम्मद असलम, राजकुमार महला, सुरेन्द्र कस्वां
- सलाहकार: जेठा राम कुकणा, महेश मेघवाल, साजिद पडिहार, रेखा चौधरी
- उपाध्यक्ष: मोहन बारूपाल, रवि आचार्य, अजंना चौधरी, राकेश यादव
- महासचिव: भूवनेश सैनी, समरीन खान, भैराराम कस्वां, चन्द्र प्रकाश, विनोद पूरी, गोरधन डेलू, प्रियंका चौधरी
- सचिव: सुरभि सोनी, दौलत बंजारा, पुनमचन्द कालवा, पवन पारीक, मनजीत सिंह, भागीरथ मेघवाल, खेत प्रकाश राजपुरोहित, मोहम्मद अब्बास राजस्थानी, सुनील जागीड़, बुधाराम मेघवाल, भंवरनाथ
- कोषाध्यक्ष: राजेश सिंह बोरा
- मिडिया प्रभारी: महेन्द्र सिंह झोरड़
श्योपत गोदारा ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे संगठन की गरिमा बनाए रखते हुए ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मीणा एवं संभाग अध्यक्ष रामनिवास गोदारा की सहमति से जारी किया गया है।