गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल में थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया, बीकानेर की दो साप्ताहिक ट्रेनों में भी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी
NEXT 16 जून, 2025। दक्षिण रेलवे के चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में प्लेटफॉर्म संख्या 01 से 04 तक तकनीकी कार्य शुरू होने जा रहा है। सुगम रेल संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे इस कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की दो प्रमुख रेलसेवाओं के मार्गों में बदलाव किया गया है। ये गाड़ियां अब चेन्नै बीच स्टेशन होकर चलाई जाएंगी।
ये दो रेलें अब बदलकर चलेंगी:
- गाड़ी संख्या 22631, मदुरै–बीकानेर एक्सप्रेस
- मदुरै से चलने वाली यह ट्रेन 26 जून, 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई तथा 7 व 14 अगस्त को चेन्नै बीच स्टेशन होकर चलेगी।
- चेन्नै बीच पर इसका आगमन शाम 8:00 बजे और प्रस्थान 8:15 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुडी–जोधपुर एक्सप्रेस
- मन्नारगुडी से चलने वाली यह ट्रेन 23, 30 जून, 7, 14, 21, 28 जुलाई तथा 4, 11 व 18 अगस्त को चेन्नै बीच स्टेशन होकर चलेगी।
- चेन्नै बीच पर समय वही रहेगा — आगमन 8:00 बजे, प्रस्थान 8:15 बजे।
यात्रियों के लिए राहत की खबर: इन ट्रेनों में थर्ड एसी डिब्बा बढ़ा
रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ ट्रेनों में थर्ड एसी कोच की स्थायी व अस्थायी बढ़ोतरी की है।
गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल में 1 थर्ड एसी कोच बढ़ा:
- गाड़ी संख्या 05636/05635, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल में 18 जून (गुवाहाटी से) और 22 जून (श्रीगंगानगर से) से 1 थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जाएगा।
बीकानेर से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी बढ़ोतरी:
- बीकानेर–साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 04715/04716)
- बीकानेर से 21 व 28 जून तथा शिर्डी से 22 व 29 जून को 1 थर्ड एसी डिब्बा अतिरिक्त रहेगा।
- बीकानेर–बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 04711/04712)
- बीकानेर से 18 व 25 जून तथा बांद्रा से 19 व 26 जून को 1 थर्ड एसी डिब्बा अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य व स्टॉपेज की जानकारी रेल अधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।