#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

चेन्नै एषुंबूर यार्ड में तकनीकी कार्य: मदुरै-बीकानेर और मन्नारगुडी-जोधपुर रेलसेवाएं अब चेन्नै बीच होकर चलेंगी

By Next Team Writer

Published on:

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल में थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया, बीकानेर की दो साप्ताहिक ट्रेनों में भी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी

NEXT 16 जून, 2025। दक्षिण रेलवे के चेन्नै एषुंबूर स्टेशन यार्ड में प्लेटफॉर्म संख्या 01 से 04 तक तकनीकी कार्य शुरू होने जा रहा है। सुगम रेल संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे इस कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की दो प्रमुख रेलसेवाओं के मार्गों में बदलाव किया गया है। ये गाड़ियां अब चेन्नै बीच स्टेशन होकर चलाई जाएंगी।

ये दो रेलें अब बदलकर चलेंगी:

  1. गाड़ी संख्या 22631, मदुरै–बीकानेर एक्सप्रेस
    • मदुरै से चलने वाली यह ट्रेन 26 जून, 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई तथा 7 व 14 अगस्त को चेन्नै बीच स्टेशन होकर चलेगी।
    • चेन्नै बीच पर इसका आगमन शाम 8:00 बजे और प्रस्थान 8:15 बजे होगा।
  2. गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुडी–जोधपुर एक्सप्रेस
    • मन्नारगुडी से चलने वाली यह ट्रेन 23, 30 जून, 7, 14, 21, 28 जुलाई तथा 4, 11 व 18 अगस्त को चेन्नै बीच स्टेशन होकर चलेगी।
    • चेन्नै बीच पर समय वही रहेगा — आगमन 8:00 बजे, प्रस्थान 8:15 बजे।

यात्रियों के लिए राहत की खबर: इन ट्रेनों में थर्ड एसी डिब्बा बढ़ा

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ ट्रेनों में थर्ड एसी कोच की स्थायी व अस्थायी बढ़ोतरी की है।

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल में 1 थर्ड एसी कोच बढ़ा:

  • गाड़ी संख्या 05636/05635, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल में 18 जून (गुवाहाटी से) और 22 जून (श्रीगंगानगर से) से 1 थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जाएगा।

बीकानेर से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी बढ़ोतरी:

  1. बीकानेर–साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 04715/04716)
    • बीकानेर से 21 व 28 जून तथा शिर्डी से 22 व 29 जून को 1 थर्ड एसी डिब्बा अतिरिक्त रहेगा।
  2. बीकानेर–बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 04711/04712)
    • बीकानेर से 18 व 25 जून तथा बांद्रा से 19 व 26 जून को 1 थर्ड एसी डिब्बा अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य व स्टॉपेज की जानकारी रेल अधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बिग्गा में होगा भव्य धार्मिक आयोजन🟢 कौशल विकास युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम : रामगोपाल सुथार🟢 मोमासर की बेटी कृष्णा प्रजापत को राष्ट्रपति पुरस्कार, गांव में हुआ भव्य सम्मान समारोह🟢 कालका माता के दर्शनार्थ कालू जाएगा पैदल यात्री कालका संघ, 23 सितम्बर को निकलेगी 11वीं फेरी🟢 शहीद निहालचंद धारणिया की 29वीं पुण्यतिथि 14 को, पूर्व संध्या पर होगा जागरण🟢 श्रीडूंगरगढ़ की महिला ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र🟢 अब गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी हिंदी मीडियम, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 27 जिलों के 98 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई🟢 ईद मिलादुन्नबी पर 266 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं और महिलाओं ने दिखाई सराहनीय भागीदारी