जर्जर विद्युत व्यवस्था बनी जानलेवा, ग्रामीणों ने मुआवजे व सुधार की उठाई मांग
NEXT 16 जून, 2025। क्षेत्र में जर्जर विद्युत वितरण व्यवस्था अब जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को गांव रीड़ी में दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ऊंटगाड़े पर चलते वक्त अचानक उस पर बिजली के तार गिर गए। हादसे में ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ा चालक रूपाराम पुत्र बीरमाराम मेघवाल बाल-बाल बच गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गली में बरसात के पानी का भराव लगातार बना हुआ है। नमी के कारण बिजली के जर्जर तार और पोल अक्सर खतरा बन जाते हैं। सोमवार को हुए हादसे ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है।
पीड़ित रूपाराम के परिवार के लिए यह ऊंटगाड़ा ही आजीविका का एकमात्र साधन था। अब ऊंट की मृत्यु से परिवार की आर्थिक रीढ़ टूट गई है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से तत्काल गांव के जर्जर तारों और खतरनाक पोलों को बदलने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है।