NEXT 17 जून, 2025। क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल को अब सोनोग्राफी मशीन की सौगात मिलने जा रही है। इस सुविधा का लाभ अब क्षेत्रवासियों को अपने शहर में ही मिल सकेगा, जिससे उन्हें बीकानेर या अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
इस अत्याधुनिक सोनाग्राफी मशीन का लोकार्पण आज मंगलवार, 17 जून को सुबह 11 बजे उप जिला अस्पताल परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत होंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी ने बताया कि विधायक सारस्वत स्वास्थ्य से जुड़ी इस महत्त्वपूर्ण योजना की परिकल्पना से लेकर क्रियान्वयन तक स्वयं सक्रिय रहे।
मंडल अध्यक्ष दर्जी ने बताया कि यह मशीन न केवल आमजन के लिए सुलभ होगी, बल्कि इससे जांच प्रक्रिया भी त्वरित व गुणवत्तापूर्ण होगी। इस नई सुविधा से उपखण्ड क्षेत्र के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।