NEXT 18दिसम्बर, 2024। अडानी घूसकांड, मणिपुर हिंसा एवं भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ आज शहीद स्मारक, जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन एवं राजभवन मार्च में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नेताओं ने भागीदारी निभाई। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पीसीसी सदस्य हरीराम बाना, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हरिराम बाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने हमेशा किसान, मज़दूर और आमजन के हितों की बलि दी है।

केंद्र हो या राज्य हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकारें सदन से सड़क तक जनता की आवाज़ को कुचलना चाहती है। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय है। गृह मंत्री की टिप्पणी भाजपा की संविधान और बाबासाहेब अम्बेडकर विरोधी सोच को उजागर करती है इसलिए ही उन्हें बाबासाहेब अम्बेडकर का नाम सुनने में भी आपत्ति हो रही है। मणिपुर में हालात बहुत ज्यादा खराब है , लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रधानमंत्री को वहां जाकर समस्या का समाधान करना चाहिए। केसराराम गोदारा ने कहा कि देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंपी जा रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है।















