हर पंचायत में लगेंगे शिविर, 10 हजार गांवों में होगा बीपीएल सर्वे, मौके पर बांटे जाएंगे स्वामित्व पट्टे
NEXT 18 जून, 2025। प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा’ आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान को पूरी गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
अभियान के तहत प्रदेश के 10 हजार गांवों में बीपीएल सर्वे कराया जाएगा। वहीं, प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर जनकल्याण शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। शिविर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक संचालित होंगे।
राज्य सरकार का दावा है कि इस दौरान 63 प्रकार के कार्यों को एक ही स्थान पर निपटाया जाएगा। उपखंड से लेकर राज्य स्तर तक इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग होगी।
विभागवार होंगे ये प्रमुख कार्य
- राजस्व विभाग: सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण, रास्तों के मामलों का निपटारा, लंबित पत्रावलियों को अग्रेषित करना, अटल ज्ञान केंद्रों के लिए भवन चिह्नित करना।
- ग्रामीण विकास विभाग: बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन, 21 हजार की डीबीटी प्रोत्साहन राशि का वितरण। ‘गरीबी मुक्त गांव योजना’ के तहत 10 हजार नए गांवों में सर्वे।
- पंचायती राज विभाग: स्वामित्व पट्टे वितरण, जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत।
- ऊर्जा विभाग: झूलते तार हटाना, पोल दुरुस्त करना, पेड़ों की छंटाई।
- पीएचईडी: नल कनेक्शन देना, टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत, जलदाब जांच। पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी।
- जल संसाधन विभाग: नहरों की सफाई, ग्रीसिंग, विवाद निपटारा, जल संरचनाओं की मरम्मत।
- कृषि विभाग: ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मृदा कार्ड वितरण, पौध वितरण।
- स्वास्थ्य विभाग: आयुष्मान कार्ड वितरण, टीबी जांच, टीकाकरण, सिलिकोसिस पीड़ितों की पहचान।
- पशुपालन विभाग: पशु शिविर, टीकाकरण, पंजीकृत पशुओं के हेल्थ सर्टिफिकेट।
- शिक्षा विभाग: स्कूलों की सफाई, शौचालयों की मरम्मत, नामांकन, अटल लैब का शुभारंभ, यूनिफॉर्म राशि ट्रांसफर।
- उच्च शिक्षा विभाग: स्कूटी मरम्मत व वितरण।
- स्वायत्त शासन विभाग: नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट सुधार, पौधरोपण के स्थान चिन्हित।
- सामाजिक न्याय विभाग: पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन।