विधायक सारस्वत बोले- वर्षों पुराना सपना हुआ साकार, जनता को मिलेगा सीधा लाभ
NEXT 19 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। खारड़ा से राजपुरा, सेरूणा होते हुए राजेडू तक की 66.90 किलोमीटर लंबी सड़क अब डबल रोड के रूप में बदलेगी। इस परियोजना के लिए करीब 90 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
इस बड़ी सौगात पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने खुशी जताते हुए कहा, “यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई रफ्तार है। वर्षों से इस सड़क की डबल लेनिंग की मांग चल रही थी। हमारी लगातार कोशिशों का यह नतीजा है कि आज इसका सपना साकार हो रहा है।”
उन्होंने इस ऐतिहासिक मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, PWD मंत्री दिया कुमारी व कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार व्यक्त किया।
आने वाले समय में मिलेगी ये सुविधाएं
- डबल रोड बनने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
- सड़क किनारे बसे गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी।
- व्यापार, परिवहन व रोजगार की गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
- अस्पताल, स्कूल और मंडियों तक पहुंचना होगा आसान।
विधायक सारस्वत ने कहा कि यह परियोजना श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण अंचलों में विकास की नई रेखाएं खींचेगी और इससे जुड़े सभी गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।