श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका बैठक में आवासीय कॉलोनी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, E.O. ने बंद की अपनी एसी
NEXT 20 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में आयोजित मण्डल बैठक तय समय 11 बजे शुरू नहीं हो सकी। कोरम पूरा नहीं होने से बैठक को 1 घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। दोपहर 12 बजे पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में फिर से बैठक शुरू हुई। इसके साथ ही शुरू-शुरू में पार्षदों के मध्य गहमागहमी भी हुई।

- शुरुआत में श्रद्धांजलि – अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
- दो कॉलोनी प्रस्तावों पर चर्चा –
- खसरा नम्बर 1464/1151 पर कॉलोनी विकसित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी।
- खसरा नम्बर 926 व 1209/927 के प्रस्ताव को नकारा गया।
- पक्ष-विपक्ष दोनों ने एकमत होकर किया समर्थन।

ईओ बोले- बिना कोरम नहीं चलेगी बैठक
बैठक के शुरू में पार्षदों ने E.O. से बैठक शुरू करने की मांग की, लेकिन E.O. ने नियमों का हवाला देकर इंकार कर दिया।
- गर्मी में परेशान पार्षद रुमाल-गमछों से झलते रहे।
- E.O. के पीछे चल रही एसी पर कटाक्ष करते हुए बोले, “आप एसी में बैठे हैं, हमें गर्मी मार रही है।”
- E.O. ने तुरंत एसी बंद कर दी।

नीलामी होगी ऑनलाइन, पारदर्शिता का दावा
E.O. ने जानकारी दी कि नगरपालिका की भूमि पर आवासीय कॉलोनी विकसित की जाएगी।
- प्लॉट्स की नीलामी ऑनलाइन की जाएगी।
- अखबारों और प्रचार माध्यमों से दी जाएगी जानकारी।
- डीएलसी रेट पर नीलामी होगी।
- रेरा अप्रूवल के बाद ही होगी प्रक्रिया शुरू।
- खरीदार को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका रखा जाएगा पूरा ध्यान।
ये पार्षद रहे मौजूद
पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, विनोदगिरी गुसाईं, जगदीश गुर्जर, सोहनलाल ओझा, अंजू पारख, भरत सुथार, लोकेश गौड़, पवन उपाध्याय सहित पार्षद और पालिका एसआई हरीश गुर्जर, जितेंद्र भोजक बैठक में मौजूद रहे।