मणकरासर में जीएसएस, रिड़ी और बापेऊ में पावर ट्रांसफार्मरों का लोकार्पण
NEXT 20 जून, 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शुक्रवार को क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए मणकरासर, रीड़ी और बापेऊ गांवों में ऊर्जा संबंधी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह विधायक का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों ने इन परियोजनाओं को क्षेत्र की ऊर्जा समस्याओं के समाधान की दिशा में “सकारात्मक बदलाव” बताया।

कार्यक्रम के तहत मणकरासर में नव निर्मित 33/11 केवी जीएसएस का शुभारंभ किया गया। वहीं, रीड़ी के जीएसएस में 5 एमवीए और बापेऊ में 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मरों का लोकार्पण किया गया। इन परियोजनाओं से आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी।

इस मौके पर विधायक सारस्वत ने कहा कि “प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और ढाणी को निर्बाध बिजली आपूर्ति से जोड़ा जाए। ऊर्जा विभाग के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। आने वाले समय में और भी योजनाएं लाई जाएंगी जिससे बिजली की कमी न रहे।”

सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार भी जताया।
लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, महामंत्री जगदीश पारीक, मांगीलाल गोदारा, सरपंच नारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीणजन व विद्युत विभाग के अधिकारी विष्णु मेथी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
गांवों में हुआ भव्य स्वागत
मणकरासर में मोहन कुलड़िया, सुखाराम नायक, पूर्वाराम सरपंच, हनुमान शर्मा सहित ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। रीडी में पोकरनाथ जाखड़, रामप्रताप बलिहारा, सत्यनारायण भारद्वाज सहित लोग मौजूद रहे। बापेऊ में सोहनदास, चेतनराम, ओमनाथ, नंदू राजपुरोहित व अन्य ग्रामीणों ने भागीदारी की।