NEXT 21 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम कसने की कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ठुकरियासर गांव की गोचर भूमि से एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध पिकअप का पीछा किया। पुलिस टीम को देखकर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पिकअप को रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन में करीब एक क्विंटल डोडा पोस्त मिला।
गाड़ी में सवार ठुकरियासर निवासी विकास पुत्र बजरंगलाल भामूं और पवन पुत्र जुगराज नाई को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एसआई मोहनलाल मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नशे के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।