जागरूक ग्रामीण बोले- बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, आंदोलन की चेतावनी
NEXT 21 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के निकटवर्ती गांव पुण्दलसर में पिछले एक माह से जारी अनियमित और अत्यधिक विद्युत कटौती से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। गर्मी के इस मौसम में बिजली की आंख-मिचौली ने बच्चों, विद्यार्थियों और महिलाओं की परेशानी और भी बढ़ा दी है।
गांव के जागरूक युवा उम्मेद सिंह ने बताया कि
“पिछले एक महीने से पुण्दलसर गांव में लगातार और बेवजह बिजली काटी जा रही है। वहीं पास के सालासर गांव में बिजली की कटौती नाममात्र की हो रही है। यह स्पष्ट करता है कि विद्युत विभाग पुण्दलसर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।”
उम्मेद सिंह ने यह भी कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम ग्रामीणों को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।
ग्रामीणों की मांग है कि विभाग निष्पक्ष रूप से सभी गांवों में समान रूप से बिजली आपूर्ति करे और पुण्दलसर के साथ हो रहा यह भेदभाव बंद हो।