NEXT 19दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अब यात्रियों की वर्षों से चीर प्रतीक्षित बस स्टैंड की आवश्यकता पूरी होने वाली है। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में 9नए बस स्टैंड बनाए जाने की मंजूरी दी है जिसमें बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ का भी नाम है। श्रीडूंगरगढ़ के लोग वर्षों से बस स्टैंड निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं और आला अधिकारियों, मंत्रियों से गुहार भी लगा चुके हैं। परन्तु सर्दी, गर्मी, बरसात हर एक मौसम की मार उन्हें खुले में खड़े रहकर झेलनी पड़ रही है। अब बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा से कुछ राहत की उम्मीद दिखाई दे रही है। सरकार द्वारा 1.5करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
श्रीडूंगरगढ़ में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा करने के साथ आदेश भी जारी हो चुके हैं परन्तु आमजन के मन में अब भी कुछ यक्ष प्रश्न मुहं खोलकर खड़े हैं।
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरदारशहर रोड पर एक के केंद्रीय बस स्टैंड का निर्माण भामाशाह के सहयोग से करवाया गया था परन्तु वर्षों से वह केवल धूल ही फांक रहा है। पूर्व में बीकानेर जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए वहां पर पालिका के सहयोग से साफ-सफाई करवाकर शुरू करने की योजना बनाई गई थी परन्तु वह भी ठंडे बस्ते में चली गई। वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एनएच पर घुमचक्कर के पास वनविभाग के क्षेत्र में बस स्टैंड बनाए जाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है और कुछेक भामाशाह भी इसके निर्माण के लिए तैयार बताए जा रहे हैं।
ऐसे में अब नया बस स्टैंड कहाँ पर बनेगा और कब तक शुरू होगा, यह कौतूहल का विषय है। इसके साथ ही निजी बसों का संचालन भी वहां से हो पायेगा या नहीं, यह भी बड़ा प्रश्न है क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ से होकर सैकड़ों बसें गुजरती है जिसमें लंबे रूट की बसें भी हैं।