धीरदेसर चोटियान के उद्योगपति ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी रिपोर्ट, हरियाणा के व्यापारी पर केस दर्ज
NEXT 21 जून, 2025। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान के उद्योगपति ने हरियाणा के व्यापारी पर बायोमास गुट्टी का भुगतान न करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धीरदेसर चोटियान निवासी सहीराम पुत्र शेराराम, प्रोपराइटर बालाजी इंडस्ट्रीज, बायोमास ईंधन (गुट्टी) का निर्माण व विक्रय करते हैं। सहीराम ने रिपोर्ट में बताया कि हरियाणा के भिवानी जिले के कलाली गांव निवासी धर्मवीर उर्फ भालसिंह पुत्र राजरूप सुनार जो भाला ट्रेडिंग कंपनी का संचालक है, उनसे व्यापारिक लेन-देन के सिलसिले में मिलने-जुलने लगा।
2 दिसंबर 2024 को धर्मवीर ने 7.80 रुपए प्रति किलो की दर से 26335 किलो गुट्टी खरीदने का ऑर्डर दिया। माल को बीकानेर के चौधरी रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के ट्रक RJ18 GB 3104 से भाला ट्रेडिंग कंपनी, हरियाणा भेजा गया। माल की कुल कीमत 2,15,683.65 रुपए थी। गुट्टी 9 दिसंबर को प्राप्त भी हो गई, जिसकी रिसीविंग भी धर्मवीर ने दी, लेकिन भुगतान आज तक नहीं किया।
कई बार फोन और व्यक्तिगत संपर्क के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ तो 9 मार्च 2025 को सहीराम, उनका बेटा संतोष और साथी सोहनलाल लुखा धर्मवीर के गांव पहुंचे। वहां धर्मवीर ने साफ शब्दों में कहा, “मुझे तो येन-केन प्रकारेण तुमसे माल लेना और पैसे हड़पने थे। अब जो करना है कर लो, अगर दोबारा गांव आए या किसी से इसका जिक्र किया तो जान से मरवा दूंगा।”
रिपोर्ट में एक अन्य व्यापारी अमित कुमार पुत्र रजत सुनार निवासी रोहड़्या (तोशाम, भिवानी) की कंपनी वंश ट्रेडिंग पर भी इसी तरह की धोखाधड़ी का आरोप है। दोनों व्यापारियों से कुल 4,02,469.05 रुपए की वसूली की मांग रिपोर्ट में की गई है।
शिकायत मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी है।