NEXT 21 जून, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धोलिया रोड स्थित वन विभाग के जंगल में मानसिक विमंदित बुजुर्ग महिला के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रीडूंगरगढ़ थाने में कल दर्ज हुए इस गंभीर मामले में दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस टीम ने आज दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्याम सिंह, प्रेम सिंह और दीपक भाट निवासी मोमासर बास बताए गए हैं।
घटना के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कुछ युवक एक मानसिक रूप से विमंदित बुजुर्ग महिला को टैक्सी में डालकर धोलिया रोड के जंगल क्षेत्र में ले गए और वहां दुष्कर्म जैसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया था।
परिजनों की ओर से श्रीडूंगरगढ़ थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया तथा आज एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण भी करवाया गया।
सीओ निकेत पारीक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान कर आज तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और कल उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।