NEXT 19दिसम्बर, 2024। परीक्षाओं का दौर जारी है और ग्रामीण इलाके के विद्यार्थी बिना बिजली के स्वयं को हताश महसूस कर रहे हैं। ऐसे में परिजनों का आक्रोश भी बढ़ता का रहा है। क्षेत्र के कल्याणसर पुराना की रोही में ढाणी बनाकर रह रहे मांगीलाल भुंवाल ने पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि पिछले 6महीनों से शाम 7बजे से रात्रि 10बजे तक बिजली गुल रहती है। हमने कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में बताया परन्तु स्थिति जस की तस रही। इस रोही में 300से अधिक बच्चे पढ़ने वाले है और उनके अभी परीक्षाएं भी चल रही है। ऐसे में रात को बिजली के जाने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और बच्चे मायूस हो रहे हैं।
इस बारे में जेईएन दिनेश कुमार का कहना है कि बिजली काटने के ऊपर से आदेश है। ग्रामीण इस दौरान अगर ट्यूबवेल ना चलाए तो घरेलू बिजली देने में कोई आपत्ति नहीं है। परंतु ग्रामीणों द्वारा ट्यूबवेल चलाकर लोड बढ़ा दिया जाता है।
परीक्षाओं का दौर परन्तु बिन बत्ती अंधकार घनघोर, आखिर कैसे पढ़ें 300 विद्यार्थी?

Published on:
